Channel: Gyaan Tv
Category: Education
Tags: womensfitnesshealthayurvedamensfitnessfactsfitamazinggyaan tv hindifitnessayurvedicwellnessinformationgyaan tvhealthy lifestylegyaantvknowledge
Description: #gyaantv #gyaantvoriginals #health #mensfitness #womesfitness #fitness #wellness #healthylifestyle दोस्तों बदलती जीवन शैली और मिलावटी खाना इंसान को बीमार बना रहा है। ऐसी-ऐसी बीमारियां सामने आ रही हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं है। कुछ ऐसे रोग भी हैं, जो हर दूसरे और तीसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहे हैं। यही वजह है कि शुगर और बीपी से जुड़ी बीमारियां तो पहले ही आम हो गई थी, अब कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है। जो लोग इसे हल्के में ले रहे हैं, वो इसके बाद और ज्यादा गंभीर बीमारियों में गिरफ्तार हो रहे हैं। वैसे तो शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या को समय रहते कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन जो लोग इसमें लापरवाही करते हैं, उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। कुछ लोगों का तो सीधे टिकट ही कट जाता है। इसलिए अगर आपको भी कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम है या आप इससे बचना चाहते हैं तो इस वीडियो को आखिरी तक देखते रहिए। हम इस वीडियो में कोलेस्ट्रॉल को शरीर में बढ़ने से रोकने का शानदार उपाय बताएंगे। यकीन मानिए कि इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के बाद आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल तीन दिन में ही नॉर्मल हो जाएगा। तो चलिए वीडियो को शुरू करते हैं। वीडियो पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। ऐसा करने से आप हमारे अगले वीडियो के नोटिफिकेशन को मिस कर जाएंगे।